सहरसा, जुलाई 4 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। सत्तौर पंचायत के बीरजाईन गांव में पांच वर्षीय बच्ची दिब्या कुमारी की कोसी नदी में डूबने से मौत हो गई है। परिजनों ने बताया गुरुवार दोपहर में घर के बगल में बह रही कोसी नदी किनारे खेलते हुए पहुंच गई शिबु यादव के पांच वर्षीय बेटी गहरे पानी में चले जाने से डूब गई। आस पास मौजूद लोगों द्वारा बचाने की कोशिश की गई लेकिन बच्ची को जब तक पानी से बाहर निकाला गया तब तक वह दम तोड़ चुकी थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि अपने नानी गांव में रह रही बच्ची की डूबने से हुई मौत से परिजनों सहित गांव में मातम पसरा हुआ है। डरहार थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि मृत बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया गया है। मालूम हो कि महज तीन दिनों के भीतर कोसी नदी में डुबने से तीन बच्चों की दुर्भाग्यपूर्ण मौ...