खगडि़या, मई 20 -- बेलदौर । एक संवाददाता कोसी नदी में डूबने से सोमवार को चचेरे भाई व बहन लापता हो गए। जिसकी खोज बीन जारी है। लापता की पहचान दुलारचंद चौधरी के आठ वर्षीय पुत्र रितिक कुमार एवं दिलचंद चौधरी की सात वर्षीया पुत्री दीपाजंली कुमारी के रूप में की गई है। समाचार लेखन तक मौत के शिकार दोनों बच्चों का कोई पता नहंी चल सका है। घटना तेलिहार पंचायत के गाइड बांध के निकट की बतायी जा रही है। मौत के शिकार बालक व बालिका रिश्ते में चचेरे भाई-बहन हैं। रिजनों के मुताबिक घटना के समय दोनों बच्चे अपने घर के निकट बांध किनारे खेल रहे थे। इसी क्रम में सात वर्षीया दीपाजंली कोई चूक हो जाने से कोसी नदी में लुढ़क कर चली गई। उसे डूबते हुए देखकर साथ खेल रहे आठ वर्षीय बालक रितिक कुमार उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा एवं वह भी नदी के तेज धारा में बह गया। घटना की...