सुपौल, सितम्बर 3 -- किशनपुर । एक संवाददात तटबंध के भीतर कोसी नदी में जलस्तर बढने के बाद क्षेत्र के निचले इलाकों में बसने वाले कई लोगों के घर आंगन में घुसा बाढ का पानी,कई जगह सड़क पर भी कोसी का पानी बहने लगा है। सोमवार के देर रात तक कोसी के जलस्त्राव में हुए बढ़ोत्तरी से कोसी किनारे बसने वालों के घर के अगल बगल हीं नहीं आंगन में भी पानी फेल गया है। जिससे लोगों का मुश्किलें बढ़ना शुरू हो गया है। मंगलवार को जब किशनपुर उत्तर पंचायत के वार्ड एक और दो में कई लोगों के आंगन में कोसी का पानी घुस गया। जिससे लोगों का परेशानी बढ़ना शुरू हो गया। इतना हीं नहीं कई जगह सड़क पर भी पानी बहने लगा है। वार्ड एक में लोगों ने बताया कि तेलियारी टोला जाने वाले रास्ता ध्वस्त हो गया है। जबकि वार्ड दो में भी सड़क पर हो रहे पानी के बहाव से रास्ता ध्वस्त होने की संभावना है। ...