मधेपुरा, जुलाई 29 -- चौसा, निज संवाददाता। कोसी की सहायक नदी में गिरावट आने के कारण धीरे-धीरे जलस्तर घटना शुरू हो गया है। लेकिन पिछले एक करीब एक सप्ताह से बाढ़ की पानी से प्रभावित हुए इलाके में पशुपालकों के बीच पशु के लिए चारा जुटाने की समस्या बरकरार है। बताया गया कि पिछले करीब एक सप्ताह से कोसी की सहायक नदियों में बढ़ रहे जलस्तर के करण लौआलगान पूर्वी पंचायत की बिंदटोली, पोद्दार जी घाट तथा महंत घाट और बुटनी घाट, लौआलगान पश्चिमी पंचायत की शंकरपुर टोला, अभिरापुर टोला, मोरसंडा पंचायत की अमनी बासा, करैलिया मुसहरी, फुलौत पूर्वी पंचायत की बड़ी खाल, पिहोरा बासा, बिजली धार, फुलौत पश्चिमी पंचायत की सपनी मुसहरी, घसकपुर, पनदही बासा और झंडापुर बासा सहित कई गांव के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी फैल चुका था। इसलिए दो दिनों से बाढ़ की पानी से इलाकों में ...