मधेपुरा, अगस्त 10 -- आलमनगर एक संवाददाता । प्रखंड के दक्षिणी सीमा से गुजरने वाली कोसी नदी में आयी उफान से कई गांवों की आवाजाही प्रभावित हो गयी है। करीब एक दर्जन जगहों पर अंचल प्रशासन की ओर से नाव का परिचालन शुरु कराया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक कोसी के जलस्तर में मामूली गिरावट आयी है। लेकिन लोगों के परेशानी में कोई गिरावट नहीं आ सकी है। ऐसी स्थिति में समुचित जगहों पर नाव की सुविधा, एसडीआरएफ टीम की तैनाती, मोटर बोट की सुविधा, महाजाल, गोताखोर आदि के साथ-साथ पशुचारे की उपलब्धता आवश्यक बतायी जा रही है। मालूम हो कि अचानक जलस्तर वृद्धि से मुरौत शिव मंदिर टोला, भवानीपुर बासा, छतौना बासा, अठगामा के पास बसे महादलित टोला, निषाद टोला, रतवारा स्कूल टोला आदि गांव की आवाजाही भी प्रभावित हो गयी है। लोगों में आशंका है कि इसी प्रकार जलस्तर वृद्धि हो...