अल्मोड़ा, अगस्त 7 -- अल्मोड़ा। कोसी में बहे बुजुर्ग का 20 घंटे बाद भी सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम बुजुर्ग की तलाश में जुटी हुई है। हवालबाग ब्लाक के ग्राम पंचायत सकार निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग महिपाल सिंह बुधवार दोपहर भगतोला से सामान लेकर अपने गांव की तरफ जा रहे थे। पैदल पुल पार करने के बाद बुजुर्ग को नदी के छोर से आगे जाना था। कोसी नदी के छोर से निकलते समय बुजुर्ग का संतुलन बिगड़ गया। देखते ही देखते वह तेज बहाव की चपेट में आ गए और बह गए। इस दौरान पास में ही महिलाएं निजी काम के लिए आई थीं। उनकी नजर बुजुर्ग पर पड़ी तो शोर मचाया। स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी। एसओ कश्मीर सिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। साथ में एसडीआरएफ के जवानों ने बुजुर्ग की तलाश शुरू कर दी। लेकिन अब तक बुजुर्ग का कोई सुराग नहीं लग पाया है। ...