रामपुर, मई 6 -- कोसी नदी के पुल पर चल रहा मरम्मत का काम लगभग पूरा हो चुका है। कल से इस पुल पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। लोक निर्माण विभाग ने 1.20 करोड़ से इस पुल पर स्लैब और ज्वाइंटर आदि बदलवाकर मरम्मत का काम करवाया है। मुरादाबाद-टांडा-दढ़ियाल-काशीपुर स्टेट हाइवे पर कस्बा दढ़ियाल से पहले कोसी नदी के पुल की स्लैब और ज्वाइंटर जर्जर हो जाने के बाद पांच अप्रैल से इस पुल पर मरम्मत का काम शुरू हुआ था। इसीलिए इस पुल पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया था। यहां से नैनीताल और मुरादाबाद को जाने वाले वाहनों को डायवर्जन के तहत गुजारा गया जिससे एक महीने तक दिक्कत बनी रही। हालांकि, स्थानीय लोगों की परेशानी को देखते हुए पीडब्ल्यूडी ने एक अस्थायी पुल बनाकर रास्ता दे दिया था। अब निर्धारित समयावधि में इस पुल की मरम्मत का ...