नैनीताल, जून 30 -- गरमपानी, संवाददाता। कोसी नदी पार मालू के पत्ते लेने गया युवक सोमवार को जलस्तर बढ़ने पर नदी के दूसरे छोर पर करीब चार घंटे तक फंसा रहा। इसके बाद लोगों ने उसे जंगल के पहाड़ी रास्ते से लौटने की सलाह दी। इसके बाद युवक उबड़-खाबड़ रास्ता तय कर ज्याड़ी झूला होते हुए मुख्य सड़क तक पहुंचा। इसके बाद वह सकुशल अल्मोड़ा की ओर रवाना हो गया। लोधिया अल्मोड़ा निवासी आर्यन चंद्र सिंगौड़ी मिठाई के लिए मालू के पत्ते तोड़ने सुबह करीब नौ बजे कोसी नदी पार कर जौरासी क्षेत्र में पहुंचा। लौटते समय नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे वह नदी के दूसरे छोर पर फंस गया और पानी कम होने का इंतजार करने लगा। करीब चार घंटे तक जब नदी का पानी कम नहीं हुआ तो लोगों ने उसे जंगल के रास्ते से मुख्य सड़क तक आने की सलाह दी। ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...