मधुबनी, सितम्बर 15 -- मधेपुर, निज संवाददाता। नेपाल की तराई क्षेत्र में बारिश हुई से कोसी नदी की जलस्तर में कुछ वृद्धि हुई है। हालांकि, इस वृद्धि के बावजूद अभी बाढ़ जैसी कोई स्थिति मधेपुर प्रखंड क्षेत्र में नहीं है। कोसी दियारा क्षेत्र में मुख्य व शाखा धार में ही जलस्तर बढ़ा है। मगर धार में ही पानी घटने-बढ़ने के कारण स्वभाव के अनुरुप कोसी नदी किनारे से मिट्टी का कटाव कर रही है। बकुआ वार्ड एक एवं दो के पछवारी भाग, राधिकापुर, गोबरगढ़ा नया टोल तथा सोनवर्षा गांव में नदी किनारे उपजाऊ भूमि व मिट्टी का कटाव हो रहा है। कुछ जगह कटाव कुछ घरों से थोड़ी ही दूरी पर हो रहा है। बकुआ निवासी राकेश यादव एवं नीतीश कुमार ने बताया कि नदी किनारे धान की फसल लगी उपजाऊ जमीन तेजी से कट रहा है। कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि सह वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योति झा ने जिला समाहर्ता ...