मधुबनी, जून 23 -- मधेपुर। नेपाल की तराई व कोसी नदी की तटीय क्षेत्रों में हुई बारिश से कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है। सोमवार को कोसी बराज से एक लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया। मधेपुर प्रखंड के कोसी दियारा क्षेत्र में कोसी नदी की मुख्य धार में ही कुछ पानी बढ़ा है। बाढ़ जैसी अभी कोई स्थिति नहीं है। कोसी पश्चिमी तटबंध प्रमंडल निर्मली(सुपौल) के कार्यपालक अभियंता कमलेश कुमार भंडारी ने सोमवार शाम छह बजे कोसी बराज पर 1 लाख, 06 हजार, 725 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज होने की जानकारी दी है। नेपाल प्रभाग बराह क्षेत्र में शाम छह बजे 58 हजार 800 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि यह सामान्य डिस्चार्ज है। अभी बाढ़ का खतरा नहीं है। वहीं अन्य नदियों में उतार-चढ़ाव जारी है। जयनगर में कमला नदी खतरे के निशान से 1.42 मीटर नीच...