सहरसा, जुलाई 21 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। कोसी नदी के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण नवहट्टा प्रखंड के नौला और सत्तौर पंचायतों में कटाव का खतरा गहराता जा रहा है। ताजा मामला बिरजाईन गांव से नौला पंचायत के रसूलपुर गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का है, जहां नदी की तेज धारा के चलते सड़क का एक बड़ा हिस्सा कटाव की जद में आ चुका है। ग्रामीणों के अनुसार यदि समय रहते कटाव पर नियंत्रण नहीं पाया गया, तो रसूलपुर और बिरजाईन के अलावा आस-पास के कई गांवों का संपर्क पूरी तरह भंग हो सकता है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले रसलपुर गांव में कोसी नदी के कारण बड़े पैमाने पर भूमि कटाव हुआ था, जिसके चलते कई परिवारों को अपने घर छोड़कर अन्यत्र शिफ्ट होना पड़ा। स्थानीय पंकज यादव, संतोष यादव, कैलाश यादव, शशि भूषण यादव सहित अन्य ने प्रशासन से सड़क पर हो रहे कट...