मधुबनी, जुलाई 1 -- मधेपुर। प्रखंड के भेजा थाने के नीमा गांव में सोमवार देर शाम कोसी नदी की धार में डूबने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। मृत बच्ची नीमा गांव के ही सुलेन्द्र सदाय की पुत्री अनमोल कुमारी(5) बतायी गई है। घर के सामने स्थित कोसी नदी की धार में बच्ची अनमोल कुमारी शाम साढ़े चार बजे नहाने चली गई। जिस दौरान वह डूब गई। डूबने से उसकी मौत हो गई। शाम करीब सात बजे कोसी की धार से बच्ची अनमोल कुमारी का शव ग्रामीणों ने बरामद किया। रिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष वशिष्ट कापर पुलिस कर्मियों संग घटनास्थल नीमा गांव पहुंचे। भेजा थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि मृत बालिका की माता फुलदाय देवी द्वारा दी गई आवेदन के आलोक में यूडी केस दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है। इस घटना...