खगडि़या, अगस्त 12 -- खगड़िया । नगर संवाददाता मोरकाही थाना क्षेत्र के बोचघसका में सोमवार को कोसी नदी की उपधारा में डूबने से भाई बहन की मौत हो गई। मृतक की पहचान चौथम प्रखंड क्षेत्र के फनगो के सुदाम चौधरी के 8 वर्षीय पुत्री भारती कुमारी व 6 वर्षीय पुत्र अनुराग कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि वह अपने मां व पिता के साथ रक्षाबंधन के मौके पर अपने ननिहाल बोचघसका आया हुआ था। सोमवार को दोनों भाई बहन ने बारिश में स्नान किया और घर के बगल में कोसी नदी के उपाधारा में भी स्नान करने के लिए चला गया। इस दौरान दोनों गहरे पानी में चला गया। जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। जब काफी समय हो गया तो परिजनों ने दोनों बच्चों की खोजबीन शुरु किया लेकिन दोनों नहीं मिल रहे थे लेकिन इसी बीच किसी की नजर उपधारा के किनारे पर दोनों तैरते लाश पर मिली। जब परिजनों ने...