दरभंगा, सितम्बर 21 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी। भैंस की पूंछ पकड़कर कोसी नदी की उपधारा को पार कर रहा युवक शनिवार की शाम नदी में डूब गया। जानकारी के अनुसार प्रखंड के तिलकेश्वर निवासी स्व. राम पुकार यादव का पुत्र मुरारी यादव भैंस चराकर शाम में लगभग छह बजे घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में पड़ने वाली कोसी नदी की घारा को भैंस की पूंछ पकड़कर सफी गांव के सामने नदी पार कर रहा था कि नदी के बीच वह डूब गया। बताया जा रहा है कि उसके साथ नदी पार कर रहे अन्य चरवाहों ने इसकी सूचना मुरारी के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन नदी किनारे पहुंचे और उसकी तलाश में जुट गए। घटना की सूचना तिलकेश्वर थाने को दी। ग्रामीण और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और उसकी तलाश में जुट गए, लेकिन अंधेरा होने की वजह से मुरारी नहीं मिला। थाना अध्यक्ष केसरी नंदन कुमार राम ने कहा कि इसकी सू...