भागलपुर, जून 24 -- नारायणपुर प्रखंड के जयरामपुर दियारा के भंवरा के समीप कोसी नदी में रविवार को स्नान करने गए दो किशोरों के डूबने का मामला सामने आया है। डूबने वाले किशोरों की पहचान नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा पूरब पंचायत के वार्ड नंबर 12 भ्रमरपुर निवासी पिंटू चौरसिया के 14 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार और खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र निवासी वाल्मिकी चौरसिया के 14 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है। दोनों रिश्ते में मामा-भांजा है। सोमवार की सुबह नदी किनारे बच्चों की साइकिल और कपड़े मिलने के बाद स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की। बिहपुर अंचलकर्मी, भवानीपुर और नदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। साइकिल और कपड़ों के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों किशोर स्नान करने गए थे और गहरे पानी में डूब गए। हालांकि, कुछ ग्राम...