खगडि़या, जुलाई 11 -- खगड़िया। हिन्दुस्तान टीम जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत सरसवा पंचायत के वार्ड नंबर आठ स्थित शिशवा गांव में कोसी नदी का कटाव थमने का नाम नहीं ले रही है। कोसी नदी का कटाव ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। एक ओर जहां कटाव की रोकथाम के उपाय किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर कटाव के मुहाने पर खड़े सामुदायिक भवन धीरे-धीरे नदी में कभी भी समा सकता है। गुरुवार को भवन के नीचे हिस्से से मिट्टी कटकर नदी में समा चुकी है। ऐसे में कभी भी भवन कटाव की भेंट चढ़ सकता है। कटाव के भयावह रूप देखकर पूरा गांव के लोग दहशत में है। हालांकि विभाग द्वारा खगड़िया डीएम नवीन कुमार के आदेश के बाद लगातार कटाव स्थल पर फ्लड फाइटिंग का कार्य भी किया जा रहा है, लेकिन कोसी नदी का कटाव भयावह रूप ले लिया है। जिससे यहां के लोग डरे व सहमे हुए हैं। स्थानीय सामाजिक कार्यक...