सहरसा, अक्टूबर 27 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। चिरैया में छठ महापर्व के सामाग्रियों के खरीददारी के लिए बाजार में भीड़ बढ़ गई है। चिरैया बाजार एवं कबीरा धाप में छठ सामानों की दुकानें लगायी गयी है। बाजार के हर तरफ छठ सामानों के दुकानों से सजा पड़ा है। नारियल, केला, अनानस फलों के थोक दुकानों से लेकर सेब आदि मौसमी फलों की दुकानें लगायी गयी है। विविध प्रकार छठ सामाग्रियों के छोटे बड़े अनेकों दुकानें लगायी गयी है। सूप, डाला एवं मिष्ठान की अलग से दुकानें लगी है। मिट्टी से बने दीपक, बर्तन की दुकान लगी है। दुकानदार से लेकर खरीददारी करने वाले पवित्रता का विशेष ध्यान रख रहे हैं। इसी तरह कपड़ा दुकानों में साड़ी आदि वस्त्रों का खरीददारी किया जा रहा है। छठ पूजा के सामानों की खरीददारी करने वाले में पुरुष से अधिक महिलाएं बढ़ चढकर खरीददारी करने पहुंची। किराना फ...