रामपुर, नवम्बर 3 -- जिला पंचायत के तत्वावधान में पांच नवंबर को कोसी तट पर गंगा स्नान मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला तहसील सदर के ग्राम घाटमपुर में कोसी नदी के किनारे लगेगा। जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले मेले के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम सदर कुमार गौरव को मेला मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त कर दिया गया है। वहीं सीओ सिटी को मेला स्थल व आसपास के रास्तों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा मेला और घाट के आसपास सफाई व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है। मेले में दुकान और झूले लगाने वाले आने शुरू हो गए हैं। निर्धारित जगह पर दुकानें सजने लगी है। इसके अलावा श्रद्धालुओं के स्नान के लिए घाटों का निर्माण भी शुरू हो गया है। ख...