सहरसा, अक्टूबर 5 -- सहरसा, नगर संवाददाता। क्षेत्रीय विकास और बेहतर कनेक्टिविटी की दिशा में बिहार सरकार द्वारा एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग (वायुयान संगठन निदेशालय) द्वारा सहरसा हवाई अड्डा के रनवे विस्तार के लिए अतिरिक्त 12.08891 एकड़ भूमि अर्जन के लिए 147 करोड़ रूपया से अधिक की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इस अवसर पर सहरसा विधायक डॉ आलोक रंजन ने कहा कि सहरसा हवाई अड्डा के रनवे विस्तार के लिए बिहार सरकार द्वारा दी गई स्वीकृति कोसी क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी आकांक्षा को साकार करने की दिशा में ऐतिहासिक निर्णय है। इससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी, व्यापारिक संभावनाएं और निवेश के अवसरों में व्यापक वृद्धि होगी।विधायक ने इस निर्णय के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , उपमुख्यमंत्...