अल्मोड़ा, जून 28 -- पैन इंडिया अभियान के तहत शनिवार को कोसी क्षेत्र में बाल एवं किशोर श्रम उन्मूलन को लेकर अभियान चलाया गया। इस दौरान 30 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। दुकानों में बाल श्रम निषेध, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के पोस्टर चस्पा किए गए। संचालकों को बाल श्रम नहीं करवाने की हिदायत दी गई। चेतावनी दी कि अगर कोई बाल श्रम करवाते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...