सहरसा, अगस्त 5 -- सहरसा, नगर संवाददाता। कोसी क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की दरकार को लेकर सांसद दिनेश चंद्र यादव ने लोकसभा में नियम-377 के तहत जनहित का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि उत्तरी-पूर्वी बिहार, विशेषकर कोसी क्षेत्र, आज भी बेहद पिछड़ा और उपेक्षित बना हुआ है। यहां की गरीब और वंचित आबादी को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। सांसद ने कहा कि एम्स पटना की दूरी और दरभंगा एम्स के निर्माण में हो रही देरी के कारण सहरसा, सुपौल और मधेपुरा के मरीजों को अक्सर इलाज के लिए दिल्ली जैसे दूरस्थ स्थानों का रुख करना पड़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए सरकार द्वारा नए मेडिकल कॉलेज तो खोले जा रहे हैं, लेकिन इस क्षेत्र में पोस्टग्रेजुएट मेडिकल शिक्षा और सुपर स्पेशलिटी सेवाएं अब भी नदारद हैं। सांसद ने इस दिशा में एक व्यापक और स...