पूर्णिया, नवम्बर 18 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। गंगापुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 स्थित मेहता टोला समेत दर्जनों गांव के हजारों लोगों की जिंदगी कोसी क्रांति नदी पर पुल नहीं होने के कारण सालों से मुश्किलों में है। गंगापुर, चकमका, जोराबगंज, हरेरामपुर, सहुरिया, सुभाय मल्लिक, मिर्चाईबारी, शेखपुरा सहित कई गांवों के लोग रोजाना जोखिम उठाकर नदी पार करते हैं। बारिश के दिनों में समस्या और बढ़ जाती है। ग्रामीणों के अनुसार जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक बार-बार मांग रखने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मजदूरी, बाजार, स्कूल, अस्पताल और सरकारी कामकाज के लिए यही एक मुख्य रास्ता है। नदी पर पुल नहीं रहने से छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन बाधित होता है और लोगों को जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ती है। .....नदी में डूबने स...