अररिया, अप्रैल 23 -- बथनाहा, एक संवाददाता। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने शहरीकरण के बढ़ते कदम 'आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्थानीय स्तर पर जिले के जोगबनी नगर परिषद क्षेत्र स्थित बथनाहा कोसी कॉलोनी में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीएम अनिल कुमार, एसडीओ शैलजा पांडेय सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद थे। जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी। इसे प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का आश्वासन दिया गया। डीएम ने कहा कि क्षेत्र की जो भी समस्या दिखती है उसे आवेदन के माध्यम से नगर परिषद कार्यालय को दें। ताकि उसे दूर किया जा सके। इस मौके पर जोगबनी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मीनाक्षी कुमारी, मुख्य पार्षद रानी देवी, सिटी मैनेजर सफीक अहमद,चंद्रशेखर कुमार, मुख्य पार्षद प्...