खगडि़या, अगस्त 13 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा द्वारा कोसी कॉलेज में पीजी की सभी विषयों में पढ़ाई प्रारंभ करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। इधर अभाविप के छात्र नेता निलेश कुमार के नेतृत्व में अभाविप के अजय पटेल, अमन पाठक, विनीत कुमार सुमन आमरण पर डटे रहे। जिसमें से एक अनशनकारी की तबियत भी बिगड़ जाने की बात कही गई। इधर अनशन पर बैठे अनशनकारियों से जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू मंडल, भाजपा के जिला अध्यक्ष शत्रुघन भगत, लोजपा (र) के जिलाअध्यक्ष मनीष कुमार, विकास कुमार सिंह, नीतीश सिंह, आनंद कुमार आदि मिलने पहंुचे। मिलकर अनशनकारी यह मांगो एवं समस्या से अवगत हुए। एबीभीपी के जिला संयोजक नीतीश पासवान ने कहा कि विगत कई बरसों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कोशी ...