सहरसा, दिसम्बर 12 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। नागर निगम क्षेत्र के नरियार निवासी बायोटेक्नोलॉजी विशेषज्ञ डॉ राज सरदार ने अपने नवीन शोध में प्लास्टिक खाने वाली एक नई बैक्टीरिया प्रजाति मेटाबेसिलस निबेंसिस की खोज की है। मध्यम भार वाले प्लास्टिक को विघटित करने वाली यह बैक्टीरिया अब तक की खोजों में सबसे अधिक प्रभावी साबित हो रही है। नगर निगम के वार्ड नंबर नौ नरियार निवासी डॉ राज सरदार की यह खोज स्विट्जरलैंड से फ्रंटियर्स मेडीसा प्रकाशन द्वारा क्यू-वन श्रेणी के अंतरराष्ट्रीय जर्नल फ्रंटियर्स इन माइक्रोबायोलॉजी में वैश्विक स्तर पर प्रकाशित की गई है। शोध के अनुसार मेटाबेसिलस निबेंसिस मात्र एक महीने में प्लास्टिक के भार को 3.3 प्रतिशत तक कम कर देती है, जो अन्य जीवाणुओं की तुलना में लगभग दोगुना है। इससे पहले डॉ राज सरदार ने माइक्रोकोक्कस फ्लेवस नाम...