रामनगर, मई 21 -- रामनगर, संवाददाता। कोसी नदी से खनन निकासी के लिए बनाए गए बंजारी गेट प्रथम के कार्यालय के ताले तोड़कर कंप्यूटर, प्रिंटर, सीसीटीवी कैमरे समेत हजारों का सामान चोरी कर लिया गया है। गेट के दफ्तर में चोरी की घटना के बाद वन निगम के डीएलएम राज कुमार ने कोसी के दो निकासी गेटों को अग्रिम आदेशों तक बंद कर दिया है। मामले में पीरूमदारा पुलिस को तहरीर दी गई है। कोसी के बंजारी गेट प्रथम समेत छह गेटों से खनन निकासी की जाती है। डीएलएम राज कुमार ने बताया कि रोजाना की तरह ही बुधवार को कर्मचारी गेट पर गए तो वहां कार्यालय के ताले टूटे हुए थे। मामले की जानकारी पुलिस के अलावा कांटा संचालक को भी दी गई। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना की सूचना पाते ही वह मौके पर पहुंचे। दफ्तर के मुख्य गेट के ताले टूटे हुए थे। बताया कि दफ्तर से प्रिंटर, दो बैटरी, ए...