रुद्रपुर, मार्च 9 -- बाजपुर, संवाददाता। सीमावर्ती यूपी के मसवासी क्षेत्र से लगी कोसी नदी के समीप में रविवार को ग्रामीणों ने प्रतिबंधित मांस ले जा रहे दो लोगों को रोका, लेकिन दोनों फरार हो गए। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने गो रक्षा संगठन को दी। सूचना पर यूपी व उत्तराखंड गो रक्षा संगठन पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यूपी पुलिस को क्षेत्र में खोजबीन कर भारी संख्या में मवेशियों के कंकाल व खाल मिलने पर गो रक्षा संगठनों ने हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों ने बमुश्किल गो रक्षा संगठन को समझाकर जेसीबी मशीन द्वारा सभी कंकाल व खालों को गड्ढा खोदकर दबा दिया। रविवार की सुबह कुछ लोग खेतों में जा रहे थे। उसी समय दो बाइक सवार निकल रहे थे। शक होने पर दोनों को रोका को वह भाग निकले। इसके बद पहुंचे गो रक्षा के प्रांत मंत्री यशपाल राजहंस, सुल्तानपुर पट्टी के चे...