अल्मोड़ा, फरवरी 24 -- तापमान बढ़ने के साथ जंगलों की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। बुधवार सुबह कोसी के सोमेश्वर मार्ग से लगा जंगल आग से धधक उठा। दमकल कर्मियों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बीते दिनों हुई हल्की बारिश और तापमान गिरने से जंगलों में आग लगने की घटनाएं भी कुछ थम गई थीं, लेकिन दो-तीन दिन से एक बार फिर तापमान बढ़ने लगा है। पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह करीब नौ बजे कोसी से कुछ दूरी पर सोमेश्वर मार्ग से लगा जंगल आग से धधक उठा। हाईवे से आवाजाही करने वाले लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। इस पर अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के नेतृत्व में दमकल टीम आग बुझाने मौके पर पहुंच गई। तब तक आग ने जंगल के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया था। वहीं, दमकल कर्मियों ने भी आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। कड़ी मशक्कत के बाद आग ...