सुपौल, जुलाई 21 -- सरायगढ़, निज संवाददाता कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने को लेकर रविवार को अपर समाहर्ता सच्चिदानंद सुमन ने पूर्वी कोशी तटबंध के विभन्नि स्पर और गाइड बांध का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने जल संसाधन विभाग के जेई और सीओ धीरज कुमार को पूर्वी कोसी तटबंध गाइड बांध की सतत निगरानी बरतने का नर्दिेश दिया। उन्होंने कहा कि कोसी नदी के जलस्तर मे 1 लाख से अधिक डस्चिार्ज की अचानक वृद्धि हुई है। कोसी नदी के जलस्तर में उतार और चढ़ाव लगा ही रहता है। इस मौके पर निरीक्षण के क्रम में आपदा प्रबंधन प्रभारी मुकेश कुमार यादव, सहायक आपदा प्रबंधन अधिकारी चंद्रभूषण कुमार, सीओ धीरज कुमार, राजस्व अधिकारी राकेश रंजन,जल संसाधन विभाग से एसडीओ भारतेंदु पंकज, सनाउल्लाह, जेई महंत किशोर,आशुतोष कुमार, सुबोध कुमार, राजस्व कर्मचारी अमित कुम...