सहरसा, जून 30 -- सहरसा, मनीष कुमार सिंह/नगर संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त और सुलभ बनाने की कोशिश की जा रही है।कोसी प्रमंडल के तीन जिलों में 96 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण कराया जाएगा। सहरसा जिले के विभिन्न प्रखंडों के 21 पंचायत मे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की स्थापना की जाएगी। जबकि मधेपुरा में 42 और सुपौल जिले के 33 पंचायत में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनेगा। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में प्राथमिक चिकित्सा, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल, नियमित स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण, तथा गैर-संचारी रोगों जैसे मधुमेह, रक्तचाप आदि की पहचान और उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी।इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना और प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है।सभी बनने वाल...