सुपौल, जुलाई 7 -- भेजा बकौर पुल पर एप्रोच पथ का नर्मिाण आवश्यक सुपौल। सरकार जितनी भी योजनाएं बनाती है उसका लाभ ग्रामीण स्तर के लाभुकों को बहुत कम मिल पाता है, और यदि कोसी तटबंध के अंदर की बात करें तो वहाँ की स्थिति तो यह है कि सरकारी योजनाओं की सही जानकारी भी विभाग के द्वारा उपलब्ध नहीं कराई जाती है । विगत कई दशक बीत गए लेकिन कोसी की पीड़ा को सरकार या मंत्री नहीं समझ सके । उक्त बातें कहना है सुपौल विधानसभा के प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता मन्नित रहमानी का । सदर प्रखंड के तेलवा पंचायत में विभन्नि गाँवों का दौरा करने के बाद रहमानी ने नुक्कड़ सभा के दौरान स्थानीय महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महँगाई के इस दौर में सबसे ज़्यादा अगर कोई प्रभावित हैं तो हमारी माँ बहनें है इसलिए आगामी महागठबंधन की सरकार बनते ही सबसे पहले माई बहिन मान योजना को ...