अल्मोड़ा, मार्च 7 -- कोसी में जमा सिल्ट की सफाई नहीं होने से नाराज कांग्रेस विधायक मनोज तिवारी के साथ पार्षद, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शुक्रवार को धरने पर बैठ गए। प्रशासन पर अनसुनी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। कहा कि जल्द कोसी से सिल्ट साफ नहीं की गई तो अल्मोड़ा के लोगों को गंभीर जल संकट से जूझना पड़ेगा। धरने को पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज सहित अन्य ने समर्थन दिया। धरने पर बैठे विधायक ने कहा कि कोसी से ही अल्मोड़ा नगर के साथ आसपास के गांवों में पेयजल आपूर्ति की जाती है। बीती बरसात से कोसी में बड़ी मात्रा में सिल्ट जमा हो गई है। इससे कोसी में काफी कम पानी एकत्र हो रहा है। आरोप लगाया कि उन्होंने नंवबर में ही सिंचाई विभाग व जलसंस्थान के अधिकारियों के अलावा प्रशासन को कोसी में जमा सिल्ट को साफ करवाने का निवेदन कि...