सहरसा, दिसम्बर 12 -- सहरसा, नगर संवाददाता । सौरबाजार के एक किसान ने कोसी की जमीन पर विदेशी फल ड्रेगन फ्रूट उगाने का कमाल कर दिखाया है। सौरबाजार प्रखंड के मधुरा गांव निवासी मो. अजीम एवं उसके पुत्र मो अकरम ने पहले तो यू-ट्यूब से विदेशी फल के सबंध में जानकारी लिया।उसके बाद उन्होंने स्थानीय कृषि विशेषज्ञों से सलाह लिया और ड्रेगन फ्रूट के पौधे कोलकाता से मंगवाए। एक ड्रेगन फ्रूट पौधे की लागत करीब साठ रूपये पड़ी ।किसान ने पौधे मंगाने के बाद 5 कट्ठा जमीन पर विदेशी फल की खेती शुरू किया और उन्हें पहले हीं प्रयास में सफलता मिल गई। अकरम को फल की खेती में मिली सफलता से आसपास के अन्य किसान भी प्रेरणा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें पांच कट्ठा जमीन पर खेती करने में करीब दो लाख रूपये खर्च आया। कोसी क्षेत्र की जलवायु और मिट्टी ड्रैगन फ्रूट की खेती के...