भागलपुर, अगस्त 5 -- नारायणपुर प्रखंड के रायपुर पंचायत में कुशहा बांध के किनारे कोसी नदी की उपधारा में बने गड्ढे में डूबने से दो किशोर की मौत हो गई। यह घटना भवानीपुर थाना क्षेत्र के जिलेबिया मोड़ के पूरब सत्संग मंदिर के सामने हुई। मृतक किशोर की पहचान रायपुर गांव निवासी विपिन शर्मा के 13 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार और शिव शंकर शर्मा के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई। सोमवार की दोपहर दोनों किशोर अपने दोस्तों के साथ कोसी नदी की उपधारा में नहाने गए थे। नहाते समय वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। उनके साथ गए आदित्य कुमार ने तुरंत परिवार को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिवारजन नदी किनारे पहुंचे और दोनों किशोर को पानी से निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए नवगछिया अनु...