मधेपुरा, फरवरी 28 -- कुमारखंड। प्रखंड क्षेत्र के मंगरवाडा पंचायत में स्थित कोसी काॅलोनी रहटा रामनगर वर्षों से पूरी तरह से विभागीय उपेक्षा के कारण अपने अस्तित्व को खोने के कगार पर पहुंच गया है। कभी यह कोसी काॅलोनी गुलजार रहा करता था और यहां सिंचाई विभाग के जेई व कर्मचारी आवास बनाकर रहते थे और नहर की देखभाल अच्छी तरह से होती थी। जिससे समय पर किसान को सिंचाई के लिए पानी मिल जाती थी और खेती किसानी पर भी अनुकूल प्रभाव पड़ता था। लेकिन अचानक से करीब बीस बर्ष पहले से यहां पर न तो जेई और न ही कर्मचारी रहते हैं और न ही सिंचाई व्यवस्था नहर से सही ढंग से किसानों को खेती करने के लिए मिल पा रही है। यहां सरकार के लाखों का बना भवन यूं ही पड़ा हुआ है और इसका सही सदुपयोग नहीं हो पा रहा है। जो कहीं न कहीं सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग कहा जा सकता है। इस कोसी क...