मधुबनी, जुलाई 7 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। मोहर्रम जुलूस को लेकर रविवार को पूरी रात शहर की बिजली बाधित रही। इससे भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वैसे तो सभी फीडर में बिजली आती और जाती रही। लेकिन सबसे अधिक प्रभावित कोसी एवं हवाई अड्डा फीडर हुआ। इस दोनों फीडर की बिजली करीब 12 घंटे बाद सोमवार को सुबह में चालू हुई। इससे बिजली के लिए हाहाकार मच गया। लोग समझ नहीं पा रहे थे की आखिर क्या फॉल्ट हुआ, इस कारण पूरी रात बिजली बाधित रही। बाद में पता चला की मोहर्रम जुलूस पर सतर्कता को लेकर बिजली बंद की गई थी। रात 10 बजे के बाद भी डीजे के साथ जुलूस निकाले जाने से कई मोहल्ले में लोग सो नहीं सके। एक तो बिजली नहीं ऊपर से डीजे का कानफोडू साउंड से लोग रातभर परेशान रहे। शहर के पवन कुमार ठाकुर, हरिमोहन खोसला, मनोज तिवारी, राजू कुमार...