निज प्रतिनिधि, मई 31 -- बिहार के सहरसा जिले में शनिवार सुबह चलती ट्रेन से धुआं उठने से दहशत मच गई। पूर्णिया कोर्ट से हटिया जा रही कोसी एक्सप्रेस ट्रेन के थर्ड एसी कोच बी-1 से अचानक धुआं निकलने लगा। इसके बाद यात्रियों ने हल्ला मचा दिया। फिर वैक्यूम करते हुए ट्रेन को रोक दिया गया। ट्रेन रुकते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई। लोग ट्रेन से कूदकर जान बचाने के लिए भागने लगे। यह वाकया सलखुआ के गोरगामा ढाला के पास हुआ। हालांकि, ट्रेन कोपरिया स्टेशन के पास आकर रुकी। ट्रेन रुकने के बाद जब जांच पड़ताल की गई तो बैट्री बॉक्स से धुआं निकलता पाया गया। उसे दुरुस्त करने में 22 मिनट लग गए। इस दौरा ट्रेन कोपरिया स्टेशन के पास ही खड़ी रही। जब धुआं निकलना बंद हुआ तो यात्रियों एवं रेलकर्मियों ने राहत की सांस ली। गनीमत रही कि ट्रेन में आग नहीं लगी, नहीं तो सैकड़...