रामपुर, अगस्त 7 -- झमाझम बारिश के चलते कोसी नदी का जल स्तर बढ़ गया है। पानी बढ़ने के साथ ही प्रशासन ने नदी किनारे गांव में अलर्ट जारी कर दिया है। तहसील स्वार क्षेत्र के धार्मिक स्थलों से अलाउंस करा कर ग्रामीणों से नदी की ओर न जाने की अपील की है। तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है। जबकि मंगलवार की देर रात से हुई झमाझम बारिश ने खेतों ओर तालाबों को लबालब भर दिया है। झमाझम बारिश के कारण कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। मंगल की रात्रि में रामनगर बैराज से करीब कोसी नदी में 37 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था।बैराज से छोड़ा गया पानी बुधवार की शाम तक स्वार क्षेत्र की किसी नदी में आ गया है। लेकिन देर रात से हो रही झमाझम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। बारिश के चलते कोसी नदी ने उफान ले लिया है।कोतवाली प्रभारी प्र...