मथुरा, नवम्बर 7 -- मथुरा। थाना प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां अजय कौशल ने बताया कि गुरुवार रात उप निरीक्षक दुष्यंत कौशिक,गौरव चहल पुलिस टीम के साथ वांछितों की तलाश में गश्त पर थे। तभी रात करीब साढ़े 10 बजे पुलिस टीम शालीमार कट से हाईवे को जाने वाले रास्ते पर नरसी विलेज कालोनी के समीप चेकिंग कर रहे थे। तभी पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान गौरव उर्फ गौरी और टिंकू उर्फ मोहनश्याम निवासीगण कमलानगर, कोसीकलां को गिरफ्तार किा। इनके कब्जे से तमंचा,कारतूस बरामद कर चालान किया। थाना प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां ने बताया कि छह अक्तूबर को कोसीकलां में अम्बेडकर मूर्ति के पास फल की ढकेल लगाने वाले के साथ मारपीट कर धमकी देने के आरोप में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज था। पुलिस ने दोनों का चालान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...