मथुरा, नवम्बर 20 -- यूपी रोडवेज के चालक परिचालकों को निर्धारित समय से चलकर कोसी-छाता के स्टॉपेज पर रोकना होगा। वरना कर्मचारियों के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा। बताते चलें कि दिल्ली से आगरा और आगरा से दिल्ली जाने वाली यूपी रोडवजे की बसों को चालक परिचालक छाता, कोसी जैसे स्टॉपेजों, जहां बसस्टैण्ड भी मौजूद हैं, नहीं रोकते हैं और हाइवे पर फर्राटा भरते हुए सीधे निकल जाते हैं। जिस कारण दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पडता है। मजबूरन श्रद्धालुओं को डग्गेमारों का सामना कर अपने गतव्य तक पहुंचना पडता है। मामले की शिकायत काफी दिनों से उप्र राज्य सडक परिवहन निगम मथुरा को मिल रही थी। मथुरा निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ने मामले का संज्ञान लेते हुए सभी यूनिट प्रभारी एवं चालक परिचालकों को आदेश दिए हैं कि चालक बसों को दिल्ली-मथुरा ...