कटिहार, अगस्त 4 -- कटिहार, एक संवाददाता एक बार फिर गंगा, कोसी का जलस्तर चेतावनी स्तर को पार कर गया है। इस वर्ष में दूसरी बार गंगा और कोसी जलस्तर लाल निशान से ऊपर हो गया है। वहीं बरंडी का पानी सुबह तक लाल निशान को पार कर जायेगा। बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार खतरे के निशान से कोसी का जलस्तर 16 सेमी, गंगा नदी का जलस्तर काढ़ागोला घाट के समीप 18 सेमी और मनिहारी के रामायणपुर में 6 सेमी ऊपर हो गया है। वहीं बरंडी नदी का जलस्तर में लाल निशान पर पहुंच गया है। हालांकि कोसी का जलस्तर चेतावनी स्तर से 29 सेमी ऊपर है मगर लाल निशान से करीब 1 मीटर नीचे हैं। इधर ग्रामीणों ने बताया कि नदियों का जलस्तर खतरे के निशान पार करने से कुरसेला, अमदाबाद और बरारी के निचले इलाके में नदी का पानी फैलने लगा है। इससे गांव के लोगों को एक बार फिर से रास्ता पर ...