बिहारशरीफ, दिसम्बर 10 -- कोसियावां पंचायत में विकास कार्यों के प्रस्ताव पारित फोटो: कोसियावां सभा: एकंगरसराय के कोसियावां पंचायत सरकार भवन में आयोजित ग्राम सभा में शामिल मुखिया व अन्य। एकंगरसराय, निज संवाददाता। कोसियावां पंचायत सरकार भवन में ग्राम सभा के दौरान गांव व टोले के विकास की नई योजनाओं पर चर्चा की गई। इस दौरान पूर्व में बनी नली-गली और पुल-पुलिया के कार्यों की गुणवत्ता और स्थिति की समीक्षा करते हुए नए कार्यों के प्रस्ताव लिए गए। मुखिया सुनील कुमार की अध्यक्षता में हुई सभा में पंचायत के विकास की रूपरेखा तय की गई। सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं रखीं। मौके पर ग्राम सचिव राकेश कुमार बैठा, कौशल यादव, कृष्ण शंकर कुमार, पिंटू यादव, पिंकी देवी, पिंटू महतो, गिरिजा देवी, कांति देवी आदि ने विचार व्यक्त किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...