सीतामढ़ी, नवम्बर 6 -- सीतामढ़ी। मध्याह्न भोजन योजना के संचालन में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों पर विभाग ने शिकंजा कसने शुरू कर दी है। मध्याह्न भोजन योजना निदेशक विनायक मिश्र ने डीईओ व एमडीएम डीपीओ को निर्देश दिया है कि यदि किसी भी प्रधानाध्यापक द्वारा ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर गलत प्रविष्टि की जाती है, तो संबंधित से स्पष्टीकरण प्राप्त कर की गई कार्रवाई की प्रति अगले कार्य दिवस तक निदेशालय को भेजना सुनिश्चित करे।बताया गया है कि प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पोर्टल की समीक्षा की जाती है। समीक्षा में यह पाया गया है कि कई विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना संचालित होने के बावजूद कुछ प्रधानाध्यापक पोर्टल पर उसे "बाधित" दर्शा देते हैं। यह जानकारी भारत सरकार के पोर्टल पर स्वतः प्रेषित होती है, जिससे राज्य में बाधित विद्यालयों की...