घाटशिला, जून 16 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के चिंगड़ा पंचायत अंतर्गत कोषाफलिया गांव में सोमवार को बहरागोड़ा के वीर शहीद गणेश हांसदा के पंचम शहादत दिवस मनाया गया। सोमवार को गलवान वीर शहीद गणेश हांसदा स्मारक सेवा समिति के तत्वावधान में कई कार्यक्रम आयोजित की गई। सोमवार की सुबह वीर शहीद गणेश हांसदा के घर में पूजा अर्चना की गई ततपश्चात बांसदा चौक में स्थापित की गई गणेश हांसदा के मूर्ति पर शहीद के पिता सुबदा हांसदा, माता कापरा हांसदा, बड़े भाई दिनेश हांसदा,प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती, सीओ राजा राम सिंह मुंडा,भूतपूर्व सैनिक मोहम्मद जावेद,पूर्णापानी पंचायत के मुखिया पानसरी हांसदा,संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष संजय गिरी, बहरागोड़ा कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर बालकृष्ण बेहरा,डी के सिंह, संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के ग्रामीण अध्यक्ष ...