लखनऊ, अगस्त 18 -- भाजपा के वरिष्ठ पार्षद रामनरेश रावत ने नगर निगम कार्यकारिणी के कोषाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफ़ा भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी को भेजते हुए कहा कि अब वह सिर्फ़ पार्षद के रूप में ही अपने वार्ड की जनता की सेवा करेंगे। इसे रामनरेश रावत की नाराजगी माना जा रहा है। हालांकि, इस्तीफा देने के बाद भी उन्होंने किसी तरह की नाराज़गी से इनकार कर दिया। कहा कि पार्टी में मुझे हमेशा पूरा सम्मान मिला है। यह पद किसी नाराज़गी की वजह से नहीं, बल्कि दूसरे कार्यकर्ताओं को अवसर देने के लिए छोड़ रहा हूं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह भविष्य में कोई और संगठनात्मक पद स्वीकार नहीं करेंगे। अगर कार्यकारिणी सदस्य का पद दिया जाएगा तो भी नहीं लूंगा। मेरा लक्ष्य केवल पार्षद के रूप में जनता की सेवा करना है। वैसे उन्होंने कहा...