जमशेदपुर, जून 4 -- टाटा स्टील यूटिलिटी एंड सर्विसेस श्रमिक यूनियन (पुराना नाम जुस्को श्रमिक यूनियन) के 10 जून को होने वाले चुनाव को लेकर जमा किए गए नामांकन पत्रों की मंगलवार को जांच की गई। जांच में कमेटी मेंबरों के 17 सीटों के लिए जमा सभी 42 नामांकन पत्र वैध पाए गए। हालांकि पदाधिकारियों के लिए जमा 32 नामांकन पत्रों में कोषाध्यक्ष पद के एक उम्मीदवार तूफान कुमार मिश्रा का नामांकन रद्द कर दिया गया। लगातार तीन वर्षों तक सदस्यता पूरी नहीं होने की वजह से उनका नामांकन पत्र रद्द किया गया। अब कोषाध्यक्ष पद पर अब तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए। इस तरह अब पदाधिकारियों के 10 पदों के लिए 31 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए। इससे पूर्व मंगलवार सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच हुई। और तय शिड्यूल के अनुसार शाम सात बजे वैध प्रत्याश...