मैनपुरी, जुलाई 29 -- शिक्षकों को समय से वेतन भुगतान की मांग को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला कोषाधिकारी मनोज यादव से मुलाकात की। जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने कहा कि जून माह का वेतन शिक्षकों को देरी से प्राप्त हुआ था। जुलाई माह का वेतन समय से दिया जाए। कोषाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि इस माह से शिक्षकों को समय से वेतन का भुगतान किया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि देरी से वेतन भुगतान होने पर कई शिक्षकों की बैंक ऋण किस्त बाउंस हो जाती है। जिससे उन पर पेनल्टी लगने से आर्थिक नुकसान होता है। जिला मंत्री एमपी सिंह ने कहा कि कई वर्षों से शिक्षकों को माह की पहली तारीख को वेतन भुगतान हो जाता था। लेकिन कुछ समय से लेखा कार्यालय की उदासीनता के चलते शिक्षकों को देरी से वेतन भुगतान हो रहा है। इस मौके पर सत्यवीर सिंह, राघवेंद्र यादव, कौशल गुप्ता, अशोक शंखवार...