मुजफ्फरपुर, सितम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। जिला कोषागार से वर्ष 1972 का स्टांप बिक्री रजिस्टर गायब है। इसकी शिकायत मिलने पर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने संज्ञान लिया है। उन्होंने इसकी जांच कराने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को अध्यक्ष, जिला लेखा पदाधिकारी और जिला राजस्व उपसमाहर्ता को सदस्य नामित किया गया है। जांच कमेटी को गंभीरतापूर्वक मामले की जांच करते हुए रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है, ताकि आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। बताया गया कि तीन कोठिया भोला चौक के राजकुमार सर्राफ ने डीएम से इसकी शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी 1972 के स्टांप बिक्री रजिस्टर का नकल प्राप्त करने के लिए चिरकुट संख्या पांच, छह और सात इस वर्ष एक अप्रैल को दाखिल किया था। इसके बाद उन्हें जिला अभिलेखागार और को...