लखनऊ, अक्टूबर 8 -- कलेक्ट्रेट कोषागार से पेंशन, पारिवारिक पेंशन भोगियों को जीवन प्रमाण पत्र के संबंध में जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्य कोषाधिकारी साधना कोरी ने आवश्यक दस्तावेज तुरंत कोषागार में जमा कराने का अनुरोध किया है। सभी पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को जीवित प्रमाण पत्र जमा करते समय दस्तावेज़ों की मूल प्रति और फोटोकॉपी साथ लानी होगी। इनमें अपडेटेड बैंक पासबुक शामिल है। इसके अलावा कोई एक फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी चाहिए होगी। जीवन प्रमाण पत्र पर एक नवीन फोटो भी चिपकाना अनिवार्य है। 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनभोगियों के लिए विशेष निर्देश कोषागार ने 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के पारिवारिक पेंशनभोगियों को अतिरिक्त पेंशन लाभ प्राप्त करने के लिए आयु प्रमाण पत्र जमा करने को कहा है। उनको पैन कार्...