मुजफ्फरपुर, फरवरी 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन सोमवार को केंद्रों से अधिक कोषागार में व्यवस्था की परीक्षा होती रही। प्रश्नपत्र लेकर जाने के लिए कोषागार में गश्ती दंडाधिकारी का इंतजार होता रहा। प्रश्नपत्र लेकर जाने वाले अधिकारी साढ़े आठ बजे तक जिला स्कूल स्थित कोषाार में पहुंचे ही नहीं। पहली पाली में अधिकारी के नहीं पहुंचने पर दूसरे अधिकारी के जरिये प्रश्नपत्र भेजा गया। ट्रेजरी से केंद्रों की दूरी के आधार पर प्रश्नपत्र निकासी में प्राथमिकता दी जाती है। जिले में सबसे दूरी पर श्रीराम जानकी डिग्री कॉलेज और आनंद प्रेप स्कूल मड़वन केंद्र हैं। ये दोनों केन्द्र लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर हैं। पहली पाली के लिए यहां का प्रश्नपत्र आठ बजे निकल गया। केंद्र से आए रिसीवर ने ले भी लिया मगर जिम्मेदार अधिकारी पहुंचे ही न...